Cricket: सीएमएस बलरामपुर को हराकर फातिमा स्कूल ने मेसन कप पर किया कब्जा - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 24 December 2023

Cricket: सीएमएस बलरामपुर को हराकर फातिमा स्कूल ने मेसन कप पर किया कब्जा

सीएमएस बलरामपुर को हराकर फातिमा स्कूल ने मेसन कप पर किया कब्जा

बलरामपुर ।  18 दिसंबर से चल रहे मेसन क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मुकाबला शनिवार को बलरामपुर सिटी मांटेसरी स्कूल वा फातिमा स्कूल बलरामपुर के मध्य खेला गया। फातिमा स्कूल के कप्तान प्रशांत शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में फातिमा स्कूल की टीम ने अभिनय 46, रजत 30, प्रशांत 32, सहयोग से  161 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी मोंटेसरी बलरामपुर की टीम निर्धारित 10 ओवर में 81 रन पर ढेर हो गई। फातिमा स्कूल ने फाइनल मुकाबले को 80 रनों से जीता।  


रजत त्रिपाठी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच , वहीं पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत शुक्ला को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। 

मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कप्तान को ट्रॉफी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण समारोह में मेसन क्रिकेट के डायरेक्टर सुनील शुक्ल,प्रधानाचार्य अरुण मोरस, सिस्टर केशपर रानी, खेल प्रशिक्षक रूपेंद्र त्रिपाठी,शाहिद अली, संदीपिका रावत,आशीष कुमार,सावन,रोशन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad