International Olympiad:आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 28 December 2023

International Olympiad:आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

बलरामपुर।  साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन की तरफ से आयोजित इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के 09 छात्रों को गोल्ड मेडल मिला है। मेडल मिलने पर विद्यालय के छात्र वा शिक्षकों में प्रसन्नता व्याप्त है।

गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त करने वाले छात्रों को देवी पाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने  सर्टिफिकेट एवं गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।


इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

 प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि कक्षा 3 की छात्रा सार्वी गुप्ता, कक्षा 4 से प्रतीक पाठक, आदित्य शर्मा, अशरफ हुसैन , कक्षा 5 से स्नेहा बरनवाल, कक्षा 7 से आयुष यादव ,प्रकाश विश्वकर्मा प्रखर सिंह कक्षा 8 से अधिराज सिंह को प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला है। 

साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर विद्यालय के प्रवक्ता उमानाथ पाण्डेय ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रतियोगिता हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलिंपियाड प्रतियोगिता में विद्यालय के 49 बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 9 बच्चों को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य बच्चों के अंक भी काफी अच्छे आए। इस क्रम में नेशनल साइंस ओलंपियाड तथा नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड की भी परीक्षा हुई थी जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक बीना पांडे, अमित गुप्ता, सुजीत शुक्ला, आकांक्षा सिंह, आकाश श्रीवास्तव ,मनोज यादव ,प्राची सिंह मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad