सीमा सुरक्षा को लेकर डीआईजी ने कोयलावास नेपाल सीमा का किया निरीक्षण
बलरामपुर। जिले के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र कोयलावास बॉर्डर का डीआईजी ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण करते हुए एसएसबी जवानों व पुलिस कर्मियों को सीमा सुरक्षा वा अपराधों के रोकथाम को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है। नेपाल पुलिस से भी संवाद कर सीमा सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारी ली।
कोईलाबास नेपाल सीमा पर डीआईजीपुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सीमा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एसएसबी जवानों, पुलिसकर्मियों को
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बार्डर की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व ग्राम प्रधान, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि,व्यक्ति या वस्तु मिलने की सूचना होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह,सीमा चौकी के एसएसबी अधिकारी मौजूद रहे।