नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम 80 छात्र को कंप्यूटर शिक्षा के लिए किया गया चिन्हित
गैसड़ी/रामपाल
बलरामपुर। सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी त्रिलोकपुर के सीमा चौकी मझगवां द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत छात्रों को कम्पयूटर शिक्षा निशुल्क दिलाई जायेगी। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 80बच्चों को चिंन्हित किया गया।कार्यक्रम के तहत बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें शामिल बच्चों को पुरुस्कृत किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभावती पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के अलावा नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालते हुए कला का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र दामिनी ,अंजलि ,स्वाती, आकृति, आस्था , रीतु, हिमांशी व विशाल सहित अन्य बच्चों को प्रतीक चिन्ह व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया । मौके पर कमांडेंट ललिता प्रसाद उपाध्याय, डिप्टी कमांडेंट अभिषेक सिंह , त्रिलोकपुर इंचार्ज बहादुर लाल , मजगांव चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक असित कुमार मंडल , सहायक उप निरीक्षक ज्योति कुमार , सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार मौजूद रहे।