UP News: मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने में जुटी योगी सरकार - दानिश आजाद अंसारी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 4 January 2026

UP News: मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने में जुटी योगी सरकार - दानिश आजाद अंसारी

प्रदेश की योगी सरकार मदरसा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। यह कहना है प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी का। वह तुलसीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान  मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहीं ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मदरसा शिक्षा को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने का कार्य कर रही है। मदरसों में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे विषयों को लागू किया जा रहा है, ताकि वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समग्र और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए भी निरंतर सुधार किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो और वे मुख्यधारा की शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ सकें। अल्पसंख्यक मंत्री ने बताया कि सरकार की मंशा है कि मदरसा शिक्षा केवल धार्मिक अध्ययन तक सीमित न रहे, बल्कि आधुनिक विषयों के समावेश से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए भी तैयार हों। इस दिशा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और मदरसा बोर्ड मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में बिना किसी भेदभाव के शादी अनुदान योजना, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को भी बड़ी संख्या में मिल रहा है। सरकार की नीति “सबका साथ, सबका विकास” के तहत सभी वर्गों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना है। अल्पसंख्यक मंत्री तुलसीपुर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज पप्पू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उन्होंने स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात की और प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करें और अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। 
तुलसीपुर पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज, रिंकू अफरोज सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कुंवर बासित अली (प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा), कमरुद्दीन जुगनू (सदस्य, हज कमेटी) तथा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad