Hindu sammelan: संगठित हिंदू समाज ही राष्ट्र की शक्ति- स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 18 January 2026

Hindu sammelan: संगठित हिंदू समाज ही राष्ट्र की शक्ति- स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य

बलरामपुर में आयोजित हुआ हिंदू सम्मेलन

Balrampur:  नगर के रमना पार्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमज्जगतगुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य महाराज (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व वैदिक धर्म संघ, अयोध्या धाम) ने भारत माता के चित्र पर पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
सम्मेलन को स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य महाराज ने हिंदू जनमानस को जागृत करने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू समाज को आपसी मतभेद भूलकर संगठित होना होगा। उन्होंने रामायण काल के उदाहरण देते हुए कैकेयी, शबरी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के त्याग एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला।
स्वामी प्रपन्नाचार्य ने पंच परिवर्तन को अपनाने, सामाजिक समरसता बढ़ाने तथा वंचित वर्गों को साथ लेकर चलने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस मानवता का संविधान है, जो समस्त समाज के कल्याण का मार्ग दिखाता है, इसलिए इसे राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाना चाहिए।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना दिवस पर शताब्दी वर्ष मना रहा है, जो हम सभी के लिए आत्मचिंतन का अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें यह विचार करना होगा कि भारत पहले कैसा था और भविष्य में भारत को हिंदू राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने में हमारी क्या भूमिका हो सकती है। उन्होंने छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। भारत के इतिहास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने अनेक आक्रमण झेले, लेकिन हमारे वीर नायकों ने सदैव मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया। भारत माता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले महापुरुष ही हमारे सच्चे नायक हैं। उन्होंने गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह, वीर बंदा बैरागी एवं रानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने खूब सराहा। अतिथियों का स्वागत एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा, डॉ. राकेश चंद्रा, प्रवीण सिंह, दिव्य दर्शन तिवारी एवं डॉ. राजीव रंजन ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया।
 
कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन नीलमणि ने किया। इस अवसर पर विभाग संघ चालक सौम्या अग्रवाल, विभाग प्रचारक प्रवीण, जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह किरीट मणि, विभाग प्रचार प्रमुख मनीष, जिला प्रचार प्रमुख मोहनीश, साहित्य प्रसार प्रमुख भानु प्रकाश, संस्कार भारती जिलाध्यक्ष देव कुमार, डॉ. के.के. सिंह, राम कृपाल शुक्ला, श्याम मनोहर तिवारी सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad