Balrampur News: टूरिज्म की संभावना को लेकर सोहलवा का किया गया निरीक्षण - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 5 March 2024

Balrampur News: टूरिज्म की संभावना को लेकर सोहलवा का किया गया निरीक्षण

टूरिज्म की संभावना को लेकर सोहलवा का किया गया निरीक्षण

बलरामपुर । टूरिज्म को बढ़ावा देने की संभावना को लेकर मुख्य वन संरक्षक ने सोहेलवा के नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों का जायजा लिया है। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर के रेंज तुलसीपुर व रामपुर का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने निरीक्षण करते हुए जरवा क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन क्षेत्र के वातावरण को परखा।

 खबरी नाका ,चित्तौड़गढ़, भगवानपुर जलाशय, दारा नाला का भ्रमण किया। निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश वन अधिकारियों को दिया है।  इस दौरान डीएफओ एम सेमरान,  उपप्रभागीय वन अधिकारी एम बी सिंह, तुलसीपुर वन क्षेत्राधिकारी अमरजीत प्रसाद, रामपुर वन क्षेत्राधिकार प्रभात वर्मा, वन दरोगा वीर बहादुर सिंह, राधेश्याम यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad