Balrampur News: तुलसीपुर में खुला जनपद का पहला निजी ब्लड सेंटर,मिलेगी यह सुविधाएं - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 17 March 2024

Balrampur News: तुलसीपुर में खुला जनपद का पहला निजी ब्लड सेंटर,मिलेगी यह सुविधाएं

महर्षि शांडिल सेवा संस्थान के द्वारा शुरु किया गया आधुनिक ब्लड बैंक

बलरामपुर । नगर तुलसीपुर में पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर का का भव्य शुभारंभ किया गया है। मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


मौके पर देवीपाटन पीठाधीश्वर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, रक्तदान करने से शरीर में कहीं किसी प्रकार कोई दिक्कत नहीं होती है। कहा कि ब्लड बैंक की उपलब्धता से जरुरतमंदों को भटकना नहीं पड़ेगा।प्रबंधक अखिलेश आर्य ने बताया कि महर्षि शांडिल सेवा संस्थान के द्वारा यह आधुनिक ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है। जनपद में यह पहला आधुनिक मशीनों युक्त निजी रक्त नमूना संग्रह केंद्र है। रक्त में प्लाज्मा, प्लेटलेट्स व पीआरबीसी पाई जाती है जिसकी उपलब्धता केंद्र पर है।


आये अतिथियों  का प्रबंधक अमित मौर्य व अखिलेश ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौके पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, अरुण देव आर्य, अवधेश कसौधन,अनूप गुप्ता, चरन स्वरूप शर्मा, अवन आर्य, विश्राम सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad