बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बलरामपुर। बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिनमे विद्यालय के संरक्षक प्रबंधक विवेक गोयल व अतिथियों ने कक्षावार बच्चों तो प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
संस्थापक विवेक कुमार ने कहा कि हम बसंत लाल परिवार के वंशज होने के नाते जो परंपरा श्रद्धेय बाबा बसंत लाल जी द्वारा तुलसीपुर में विद्यालय खोलकर चलाई गई थी इस परंपरा को विगत 8 वर्षों से बालापुर के क्षेत्र में आकार देने का प्रयास कर रहा हूं । आने वाले समय में एक परिपूर्ण शिक्षा प्रणाली होने के कारण इस क्षेत्र का विस्तार तेजी से होगा और आप सभी अभिभावक और बच्चे इस क्षेत्र के विकास में एक मजबूत रीढ़ बनेंगे । अभिभावक जितेंद्र यादव, रामधर दुबे, पूजा, सोनाली ,प्रियंका ,यश वैभव, रियाज , निर्मली ,उर्मिला, रामदेव मौर्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment