Balrampur News: कार वा मोटरसाइकिल में भिडंत से बाइक सवार तीन युवक घायल - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 26 March 2024

Balrampur News: कार वा मोटरसाइकिल में भिडंत से बाइक सवार तीन युवक घायल

तेज रफ्तार के चलते हुई दुर्घटना

बलरामुर। थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र के मजगवा जलाशय के निकट तेज रफ्तार एक्सयूवी कार वा मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये है। सूचना मिलते ही पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना पचपेड़वा के अनीश (18) निवासी रेहरा, धर्मेंद्र (21) निवासी भूसहर तथा शनि (23) निवासी करहिया जो तीनों एक साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में  जरवा क्षेत्र के कुशहवा गांव होली मनाने आए थे। वापस लौटते समय मंगलवार की शाम मजगवां जलाशय के निकट सड़क दुर्घटना हो गई। घटना में कार भी पलट गई है।

थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि घायलों को यूपी 112 की गाड़ी ने एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर भर्ती कराया था। जिन्हें बलरामपुर रेफर किया जा चुका है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad