धर्म : जाने महाशिवरात्रि पूजन समय वा विधान तथा साप्ताहिक राशिफल - आचार्य मातेश्वरी त्रिपाठी से - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Monday, 4 March 2024

धर्म : जाने महाशिवरात्रि पूजन समय वा विधान तथा साप्ताहिक राशिफल - आचार्य मातेश्वरी त्रिपाठी से

              श्री गणेशाय नमः

जाने साप्ताहिक राशिफल वा महाशिवरात्रि पूजन समय वा विधान

आचार्य मातेश्वरी त्रिपाठी


मेष राशि -  रियल स्टेट व्यापारियों को लाभ होगा तनुभाव में बृहस्पति पेट संबंधी रोग पैदा करेगा गुरु का उपाय करें चने का दाल गुड पीला फूल गुरुवार के दिन दान करें

वृष राशि - आपकी क्षमता के अनुसार परिणाम प्राप्त नहीं होगा मान सम्मान में वृद्धि होगी शनि बृहस्पति शांति कराऐ

मिथुन राशि अच्छे कार्य में मन नहीं लगेगा संबंधों में मनमुटाव रहेगा बुधवार को मछली को जो के आटाखिलाएं

कर्क राशि - स्वास्थ्य पे ध्यान दें आपका अचानक स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिससे धन हानि होने की संभावना है माता-पिता की सेवा करें

सिंह राशि -  बनता हुआ काम बिगड़ सकता है अचानक घर मे मांगलिक कार्य हो सकेगा

कन्या राशि - भाई बंधु से मन मुटाव भुमि भवन खरीदने का योग बन रहा है

तुला राशि - आवश्यक विवाद पैदा होगा विपरीत परिस्थितियों को गुरु संभालता रहेगा सनी की उपाय करें

वृश्चिक राशि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें गुरु शनि के उपाय करते रहे

धनु राशि- नए पद अथवा अधिकार की प्राप्ति होगी स्वास्थ्य में सुधार होगा सत्रु पराजित होंगे

मकर राशि- केतु के कारण अकस्मात कोई काम बन जाएगा लेकिन कष्ट कर यात्राएं करनी पड़ सकती है

कुंभ राशि- मित्रों से अनुबंध रहेगी शारीरिक कष्ट बना रहेगा शनि का उपाय एवं दान करें ॐ शऺ शनिश्चराय नमः 108 बार जाप करें शनिवार को पीपल वृक्ष की पूजा करें

मीन राशि- अचानक पैसा पानी की तरह खर्च होगा कार्य में असफलता मिलेगी गुरु का उपाय करें

                  महाशिवरात्रि

शुभ संवत 2080 साके 1945 फाल्गुन मासे कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि तदुपर चतुर्दशियां तिथि दिन शुक्रवार श्रवण नक्षत्र शिवयोग तारीख 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का  पुनीत पर्व मनाया जाएगा आज के दिन परम ब्रह्म निरंकार शिव का लिंग रूप से पूजा आराधना कर मानेंगे आज के दिन कोने कोने एवं  अपने आराधों शिव की पूजा पार्वती शिव के साथ विवाह मनाया जाएगा महाशिवरात्रि को उपवास  रखना चाहिए तथा अन्य ग्रहण नहीं करना चाहिए शिवजी को रुद्राभिषेक के पश्चात काले तिल जल में डालकर स्नान करना चाहिए तथा भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए भगवान शिव को प्रिय पुष्प आंकड़ा धतूर कनेर मॉलसरी और बिलपत्र आदि सवाधिक महिमा है शिवलिंग पर चढ़ाए गए पुष्प फल ग्रहण नहीं करना चाहिए



आचार्य पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी पुरोहित देवीपाटन ज्योतिष कार्यालय निवास स्थान पुरानी बाजार रामलीला रोड तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad