Balrampur News:पब्लिक हेल्थ कंसलटेंट कार्यक्रम में बच्चों ने गिनाई गांव की समस्या - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 27 February 2024

Balrampur News:पब्लिक हेल्थ कंसलटेंट कार्यक्रम में बच्चों ने गिनाई गांव की समस्या

पेस संस्था के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

बलरामपुर। अधिकारियों के सामने छोटे-छोटे बच्चों ने अपने गांव की समस्या रखकर लोगों को चौंका दिया। अवसर था टीडीएच व डाक्सर के सहयोग से पेस संस्था द्वारा एमडीएस रॉयल रिजार्ट में आयोजित पब्लिक हेल्थ कंसलटेंट कार्यक्रम का। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए बच्चों ने बेधड़क वहां मौजूद अधिकारियों से स्वास्थ्य और पोषण के मुद्दे पर अपनी समस्याएं रखी।


वहां मौजूद अधिकारी भी यह देखकर हतप्रभ थे कि इतने छोटे बच्चे पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी समस्याओं को रख रहे हैं। वहां मौजूद युवाओं ने भी आंगनवाड़ी भवन का जर्जर होना अथवा ना होना, खराब मार्ग प्राथमिक तथा जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पद तथा केंद्रों पर संसाधनों का अभाव सहित विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव व प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान ने बच्चों की समस्याएं सुनकर निराकरण करने की बारे में आश्वासन दिया । बच्चों व युवाओं की सराहना की। सीडीपीओ ने कहा कि, यह बहुत ही अच्छी पहल है जिससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि तो होगी ही, दूसरे वह शुरू से ही अपने कर्तव्यों के बारे में सजग हो जाएंगे जो आने वाले समय में गांव के विकास के लिए बेहतर साबित होगा। 

युवाओं की टीम ने पर्यावरण सुरक्षा तथा स्वस्थ जीवन पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को रोमांचित कर दिया। पचपेड़वा की सीडीपीओ रेनू यादव, मुख्य सेविका सुशीला देवी तथा विमला देवी,‌ कार्यक्रम समन्वयक योगेंद्र मिश्र, फखरुद्दीन, अनन्या, स्वाती, रंजू, श्रद्धा, चंदन, काजल, संगीता महिमा, अंशु, गुलफान, हेमलता, सीमा, सरिता, उमा व राजकुमारी मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad