गंगा दशहरा आज, जाने गंगा दशहरा का क्या महत्व - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 16 June 2024

गंगा दशहरा आज, जाने गंगा दशहरा का क्या महत्व

बलरामपुर । आज गंगा दशहरा है। गंगा दशहरा पर पूरे देश में अलग -अलग तरह से विविध धार्मिक आयोजन होता है। 



गंगा दशहरा के महत्व को लेकर शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन के पुरोहित आचार्य मातेश्वरी त्रिपाठी ने बताया कि गंगा दशहरा 10 दिन से चल रहा है इससे संबंधित गंगा स्नान गंगा स्तोत्र का पाठ प्रतिदिन करने का बहुत बड़ा महत्व है गंगा स्नान विशेष  फल प्राप्ति करता है जिससे 10 प्रकार के पाप तीन कायिक चार वाचिक एवं तीन मानसिक सभी कट जाते हैं गायत्री जयंती भी आज ही मनाई जाएगी।  आज ही के दिन भगवान राम ने भगवान शिव की स्थापना रामेश्वरम में की थी। भीमसेनी एकादशी का व्रत सोमवार तारीख 17: 6 : 2024 को मनाया जाएगा।  भीमसेनी एकादशी का व्रत बहुत पूर्ण फलदायक होता है पूरे वर्ष का व्रत एक ज्येष्ठ मास में करने का वर्ष भर का फल निर्जला एकादशी का व्रत करने का फल प्राप्त होता है। आज के दिन घटदान चरण पादुका छाता नमक चीनी ऋतु फल पंखा वस्त्र आदि अनेक प्रकार के दान का बहुत बड़ा महत्व है

अनुष्ठान,तंत्र-मंत्र वास्तु,ज्योतिष के लिए संपर्क करें।
आचार्य  पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी पुरोहित मंदिर देवी पाटन ज्योतिर्विद निवास स्थान पुरानी बाजार रामलीला रोड तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
संपर्क सूत्र 9151325100 ,9794 312619

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad