बलरामपुर। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नगर तुलसीपुर में सनातन जागृति मंच के बैनर तले हिंदू नेता दिलीप गुप्ता के अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका है।केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है।
नगर के पुरानी बाजार से शुरू हुआ यह प्रदर्शन नई बाजार चौक पहुंचा,चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया है। तहसील परिसर में पहुंच युवाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में कुछ अराजक तत्व खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घरों को जलाया जा रहा है और उन्हें मारा-पीटा जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए इन घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं और मूकदर्शक बनी हुई हैं। पुलिस भी पूरी तरह विफल साबित हो रही है, जिससे हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई कि पश्चिम बंगाल सरकार को भंग कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और हिंसा के शिकार हिंदुओं को पुनः स्थापित कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। विरोध प्रदर्शन में रजत सोनी, प्रदीप गुप्ता, निशांत तिवारी, संजीव जायसवाल, उदय अग्रहरि, ऋतिक चौरसिया और मोहक पांडेय सहित कई युवा मौजूद रहे।