Balrampur News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में तुलसीपुर में कैंडल मार्च, पाकिस्तान का झंडा जलाकर जताया विरोध - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 23 April 2025

Balrampur News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में तुलसीपुर में कैंडल मार्च, पाकिस्तान का झंडा जलाकर जताया विरोध

बलरामपुर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हिन्दू नागरिकों की निर्मम हत्या के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। जनपद के तुलसीपुर नगर में सनातन जागृति मंच के बैनर तले मंच के संयोजक दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में  कैंडल मार्च निकाला गया। युवाओं नेपाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। – "मोदी जी बदला लो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद की क्या पहचान – पाकिस्तान पाकिस्तान" जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।मार्च हनुमानगढ़ी चौराहे से प्रारंभ होकर नई बाजार चौक तक पहुंचा। जहां पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया गया है।


कार्यक्रम में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा, "लोग कहते हैं आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन पहलगाम की घटना यह दर्शाती है कि यह इस्लामिक आतंकवाद का नतीजा है।" उन्होंने सवाल उठाया कि जब अन्य मुद्दों पर मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन करता है, तो क्या पहलगाम की घटना पर चुप्पी उचित है?


विरोध प्रदर्शन में स्थानीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, तुलसीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम अग्रहरि, अरुण देव गुप्ता सहित कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad