Balrampur News:"एक राष्ट्र, एक चुनाव" के समर्थन आयोजित हुआ युवा सम्मेलन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 27 April 2025

Balrampur News:"एक राष्ट्र, एक चुनाव" के समर्थन आयोजित हुआ युवा सम्मेलन

एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में भाजयुमो द्वारा आयोजित हुआ सम्मेलन 

बलरामपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा शनिवार शाम एमएलके पीजी कॉलेज में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अभियान के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं से देशहित में इस पहल का समर्थन करने का आह्वान किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और परिवर्तन की धारा को दिशा देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार अलग-अलग चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होते हैं तथा अराजकतत्व सक्रिय होकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के सिद्धांत को लागू करने के लिए प्रयासरत है, जिसका समर्थन हर वर्ग को करना चाहिए।


विशिष्ट अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल वही हैं जो देश के विकास में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से देश का पैसा विकास कार्यों में लगेगा और भारत तेजी से विकसित देशों की कतार में शामिल होगा।

भाजयुमो की अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एकता जायसवाल, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अभियान के समर्थन में युवाओं से सहयोग मांगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू', जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, संत मणि तिवारी, कुशाग्र सिंह, अक्षय शुक्ला, संदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad