तुलसीपुर में जीएसटी जागरूकता शिविर आयोजित, व्यापारियों को मिला बीमा और पंजीयन से जुड़े लाभों की जानकारी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 25 May 2025

तुलसीपुर में जीएसटी जागरूकता शिविर आयोजित, व्यापारियों को मिला बीमा और पंजीयन से जुड़े लाभों की जानकारी

प्रभाकर कसौधन 

तुलसीपुर  नगर के एमडीएस रिसार्ट परिसर में रविवार को व्यापार मंडल तुलसीपुर के तत्वावधान में एक जीएसटी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जीएसटी के सहायक आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करते हुए व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जीएसटी में पंजीकरण केवल कर दायित्व नहीं, बल्कि व्यापारियों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं और सुरक्षा का माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दुर्घटना की स्थिति में दस लाख रुपये तक की अनुग्रह राशि उनके आश्रितों को प्रदान की जाती है। इस योजना की जानकारी से व्यापारी बेहद लाभान्वित हो सकते हैं।


उन्होंने व्यापारियों को पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक व्यापारियों को कर व्यवस्था से जोड़कर उन्हें संरक्षित और सशक्त बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को भी गहराई से सुना और उनके समुचित निराकरण का भरोसा दिलाया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल तुलसीपुर के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने की। शिविर में राजू कसौधनकर अधिवक्ता सत्यप्रकाश गुप्तारामजी आर्यघनश्याम गुप्ताभूपेंद्र कसौधनअनिल गुप्ता , अरविंद यादव ,अमित अग्रवाल ,विनय, सोनू गुप्ता,जयंत कसौधन , विजय अग्रवाल , सुमित अग्रवाल , हरिओम गुप्ता, प्रशांत गोयल , प्रदीप अग्रवाल समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad