तुलसीपुर के यशराज गोयल ने नीट परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 14 June 2025

तुलसीपुर के यशराज गोयल ने नीट परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता

Balrampur: नगर तुलसीपुर के यशराज गोयल ने वर्ष 2025 की नीट परीक्षा में सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 699 और कैटेगरी रैंक 446 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशराज की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, तुलसीपुर से हुई, जबकि सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षा उन्होंने आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92% अंक लाने के बाद यशराज ने डॉक्टर बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए नीट की तैयारी शुरू की।
उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए यह शानदार सफलता हासिल की। यशराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादी और पूरे परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने न केवल मार्गदर्शन किया, बल्कि हर कठिन समय में उनका हौसला भी बढ़ाया। पिता विवेक गोयल ने बताया कि यशराज की मेहनत के साथ-साथ उनके बड़े भाइयों वैभव और गौरव का भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा। यशराज की इस उपलब्धि पर अभाविप प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, जिला प्रचारक जितेंद्र, थानाध्यक्ष जरवा सुरेश चंद्र पांडेय और चौकी प्रभारी चकवा थाना कोतवाली देहात राणा प्रताप सिंह ने फोन कर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad