महामंत्री रूपचंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया एवं रिज़वान रायनी मौजूद रहे।
Balrampur News:बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
0
July 21, 2025
बलरामपुर तुलसीपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल बिजली आपूर्ति व्यवस्था से परेशान व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के पदाधिकारियों ने जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के साथ विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की अगुवाई में पांच सूत्रीय मांग पत्र बलरामपुर में डीएम को सौंपा है। ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में अविलंब सुधार किए जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।व्यापारियों ने डीएम को बताया कि तुलसीपुर नगर और तुलसीपुर विकास खंड क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं।
ज्ञापन में यह मांग की गई कि विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के अधिकारियों का तुलसीपुर नगर में रात्रि प्रवास सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, तुलसीपुर नगर के नई बाजार सहित अन्य क्षेत्रों को चीनी मिल के समीप स्थित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता ने कहा कि तुलसीपुर में लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से बने 132 केवी शुगर मिल उपकेंद्र से 33/11 केवी नई बाजार का संयोजन किया जाए, जिससे आधे नगर समेत करीब 450 गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में बार-बार केबल जलने व टूटने की घटनाएं हो रही हैं, वहां तारों को बदला जाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम अग्रहरि,