UGC-NET Result: बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान, यूजीसी-नेट में पाई ऐतिहासिक सफलता - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 23 July 2025

UGC-NET Result: बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान, यूजीसी-नेट में पाई ऐतिहासिक सफलता

बलरामपुर। जनपद की प्रतिभावान बेटियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की तीन होनहार छात्राओं ने यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। सिविल लाइन बेकल उत्साही रोड निवासी शिक्षा पाण्डेय, जो आशा पाण्डेय (गृहणी) व राजेंद्र पाण्डेय की सुपुत्री हैं, ने इतिहास विषय से यूजीसी-नेट जीआर एफ परीक्षा जून 2025 में सफलता अर्जित की है।

 शिक्षा पाण्डेय ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर से की और स्नातक एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर से पूरा किया। उन्होंने यह परीक्षा घर पर रहकर ही उत्तीर्ण की और युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनीं।

 वहीं, आनंद बाग बलरामपुर निवासी शांभवी पाण्डेय ने भी वाणिज्य विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वह श्री प्रवीन पाण्डेय (कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस) की पुत्री हैं। शांभवी की इस उपलब्धि से एमएलके पीजी कॉलेज और जनपद का गौरव और बढ़ा है। इसी क्रम में, भगवतीगंज निवासी श्याम मनोहर शुक्ला की सुपुत्री नंदिनी शुक्ला ने भी यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है। 
नंदिनी ने हाईस्कूल की परीक्षा नगर के बाल आदर्श भगवती विद्यालय से उत्तीर्ण की, इसके बाद तराई का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एमएलके पीजी कॉलेज से परास्नातक की डिग्री हासिल की। नंदिनी पूर्व में विद्यार्थी परिषद की जिला सह संयोजक रह चुकी हैं और साहित्य के प्रति उनका गहरा लगाव है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिजनों व मित्रों को देते हुए युवाओं से शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। नंदिनी ने स्वामी विवेकानंद के कथन "उठो, जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए" को अपनी प्रेरणा बताया। जनपद की इन तीनों बेटियों की सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले का सम्मान बढ़ाया है। प्रदेश सरकार के नारी सशक्तिकरण के संकल्प को यह उपलब्धि नई ऊर्जा देती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad