Balrampur News: महर्षि कश्यप जयंती पर रक्तदान शिविर, 23 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 31 August 2025

Balrampur News: महर्षि कश्यप जयंती पर रक्तदान शिविर, 23 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

कसौधन समिति के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

बलरामपुर, 28 अगस्त। महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती के पर कसौधन समिति तुलसीपुर द्वारा नगर तुलसीपुर में पैसिफिक ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 23 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप जलाकर  किया। उन्होंने कहा कि “दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर चीज का विकल्प मिल सकता है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। महर्षि कश्यप जयंती जैसे पावन अवसर पर रक्तदान करना सबसे श्रेष्ठ कार्य है। कसौधन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने विधायक कैलाश नाथ शुक्ला वा विशिष्ट अतिथि रामशरण गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि “समाज के युवाओं को रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में आगे आकर हिस्सा लेना चाहिए। इससे न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। ब्लड सेंटर के संचालक अखिलेश आर्य ने आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री नीरज गुप्ता ने किया। 

इस मौके पर आलोक कसौधन, अमित कसौधन, संदीप कसौधन, हरबिंदर सिंह, अमन कसौधन, अभय देव, अवधेश, राजू कसौधन, जय ओम कसौधन, रुपेश,अनूप कसौधन सहित कुल 23 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि और समिति अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहित किया गया। रक्तदान से पूर्व महर्षि कश्यप जी की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन वा आरती किया । कार्यक्रम में कसौधन समाज के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, विजय गुप्ता, सुखदेव , अभय गुप्ता रामकुमार कसौधन श्याम सुंदर गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad