Balrampur News:आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद जयंती पर ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ का भव्य आयोजन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 29 August 2025

Balrampur News:आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद जयंती पर ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ का भव्य आयोजन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के पर आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में मेजर ध्यानचंद के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया । उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद की खेल भावना, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ बनाया। 

विद्यार्थियों को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। छात्रों ने दिखाई खेल प्रतिभा दिनभर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, खो-खो सहित कई रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया। 
छात्रों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।  कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक  अलकेस वर्मा, अभिलेश कुमार मिश्रा, ऋषभ चौरसिया, सुरेश यादव,  सुजीत शुक्ला,  आदित्य प्रकाश, ज्ञानेश्वर नाथ मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, हेमलता , काजल मिश्रा और शिवांगी श्रीवास्तव  का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता उपरांत विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad