विद्यार्थियों को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।
छात्रों ने दिखाई खेल प्रतिभा
दिनभर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, खो-खो सहित कई रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया।
छात्रों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अलकेस वर्मा, अभिलेश कुमार मिश्रा, ऋषभ चौरसिया, सुरेश यादव, सुजीत शुक्ला, आदित्य प्रकाश, ज्ञानेश्वर नाथ मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, हेमलता , काजल मिश्रा और शिवांगी श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता उपरांत विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
