प्रभाकर कसौधन
बैठक में उपस्थित किसानों ने गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग रखी। इस पर समिति के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस विषय में सरकार और उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है, और सकारात्मक संकेत मिले हैं।
बैठक में विधायक पलटूराम ने किसानों के गन्ना खेती से धीरे-धीरे मुंह मोड़ने पर चिंता जताई। उन्होंने चीनी मिल कंपनियों से किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने की बात कही।
वहीं किसानों ने बताया कि चीनी मिलों से अर्ली पर्ची जारी होने पर यदि साधारण प्रजाति का गन्ना पहुंचता है, तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान और गन्ने की तलाई सुनिश्चित करने की मांग की गई।
बैठक में सचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ला, सदस्य रोहित तिवारी, मंसराम, उदयभान, तुलसीपुर चीनी मिल से केपी सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, आशीष सिंह, बलरामपुर चीनी मिल से संजय सिंह, योगेंद्र शुक्ला, बजाज चीनी मिल से आरसी शाही, संतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गन्ना ग्राम प्रतिनिधि वा अधिकारी मौजूद रहे।