Balrampur। आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर, तुलसीपुर में रविवार को हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा और राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता श्रीमती बीना पांडेय ने कहा कि “हिंदी केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, संस्कार और आत्मगौरव का परिचायक है। हमें चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और इसे नई पीढ़ी तक गर्व के साथ पहुँचाएँ।”
प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने हिंदी को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए इसके संरक्षण और संवर्धन को हर नागरिक का दायित्व बताया। शिक्षिका काजल मिश्रा ने हिंदी दिवस पर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ, भाषण, निबंध लेखन, वाद-विवाद और लघु नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से हिंदी के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रा वंशिका वर्मा (कक्षा 11) ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं कशिश सिंह, अंशिका कसौधन, रिमझिम जायसवाल, अमन सोनी, प्रतिभा मौर्या, नैंसी तिवारी सहित कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती हेमलता सिंह, आकांक्षा सिंह, तथा शिक्षक श्री ज्ञानेश्वर नाथ मिश्रा, आनंद पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, अभिलेश मिश्रा, आदित्य पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। समारोह का समापन “राजभाषा हिंदी – गौरव हमारी पहचान का” मूल मंत्र के साथ किया गया।