DM Balrampur:अधिकारी 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन में रहकर करें समस्याओं का निस्तारण : डीएम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 29 October 2025

DM Balrampur:अधिकारी 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन में रहकर करें समस्याओं का निस्तारण : डीएम

जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सर्वोच्च प्राथमिकता-डीएम

 Balrampur। नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जिले का चार्ज ग्रहण करने के बाद बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप समय से कार्यालय पहुंचे और प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। 

समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), सीएम युवा उद्यमी अभियान, जल जीवन मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), मिशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश संरक्षण, कन्या सुमंगला योजना, वाइब्रेंट विलेज, जीरो पावर्टी मिशन, तथा सामाजिक पेंशन योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। 
उन्होंने कहा कि जनपद की सभी महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाएं निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएं। नवागत डीएम विपिन कुमार जैन ने मंगलवार रात्रि में कोषागार पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। 
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से लागू करना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बैठक से पूर्व डीएम ने जनता दर्शन में आम जनों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। मौऊ पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक, डीएफओ, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad