सीमा चौकी त्रिलोकपुर के एसएसबी जवानों ने सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों की बचाई जान - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 29 October 2025

सीमा चौकी त्रिलोकपुर के एसएसबी जवानों ने सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों की बचाई जान

मो.आमिर

 सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 50वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार को अपनी तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों की जान बचाई। यह हादसा दोपहर लगभग 2:40 बजे सीमा चौकी त्रिलोकपुर परिसर के नजदीक, करीब 200 मीटर की दूरी पर हुआ। जानकारी के अनुसार, पचपेड़वा से बढ़नी और बढ़नी से पचपेड़वा की ओर जा रहे दो ई-रिक्शा आमने-सामने टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बढ़नी से आ रहा ई-रिक्शा चालक छोटू पुत्र मनबहादुर, ग्राम बगही, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर ने अचानक सड़क पर यू-टर्न ले लिया, जिससे सामने से आ रहा रिक्शा, जिसे अक़्तर हुसैन, ग्राम भोजपुर, थाना पचपेड़वा, जनपद बलरामपुर चला रहा था, उससे उसकी जोरदार टक्कर हो गई। 

 दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार चार यात्री घायल हो गए। घायलों की पहचान मंटू (52) पुत्र रामतीरथ, उनकी पत्नी विमला (48), पुत्र छोटू (16), तीनों ग्राम मिश्रोरिया, थाना ढेबरुआ, तथा त्रिवेणी (48) पुत्र मनबहादुर, ग्राम घरुवार, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। ये सभी ग्राम भोजपुर, जनपद बलरामपुर में आयोजित तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। टक्कर में मंटू का पैर टूट गया, जबकि त्रिवेणी के पैर में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना सबसे पहले एक मोटरसाइकिल सवार ने सीमा चौकी त्रिलोकपुर को दी। सूचना मिलते ही सीमा चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक गंगाधर के निर्देशन में एसएसबी बलकर्मियों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। 
जवानों ने घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और बिना समय गवाए राज्य सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बढ़नी, जनपद सिद्धार्थनगर भेजा। 
 चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। सीमा चौकी त्रिलोकपुर के कर्मियों की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय सेवा में तत्पर रहना बल की प्राथमिकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad