लापरवाही के चलते जिन आठ बीएलओ का वेतन रोका गया है, उनमें उर्मिला शुक्ला, अनीता, अनुपम मिश्रा, राधित राम वर्मा, शहाबुद्दीन, मनीष कुमार सिंह, सरिता देवी और प्रतिभा सिंह शामिल हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित कर्मियों को निर्धारित समय में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
Balrampur: जनपद के तुलसीपुर में एसआईआर के कार्यो शुक्रवार को लापरवाही मिलने पर 11 अधिकारियों से स्पष्टीकरण ,आठ बीएलओ का वेतन रोका गया है
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र 291 में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि एसआईआर कार्य में लापरवाही मिलने पर सुपरवाइज़र हेमंत द्विवेदी, संतोष पांडेय, कुलदीप यादव, सुरेश तिवारी, राकेश पांडेय, गरिमा श्रीवास्तव और अभिनव यादव सहित संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पल्लवी सचान (वीडीओ हरैया), सियाराम वर्मा (खंड शिक्षा अधिकारी हरैया-सतघरवा) तथा स्वामीनाथ (खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

No comments:
Post a Comment