गायत्री परिवार के द्वारा बच्चों में बेहतर संस्कार एवं नैतिक मूल्यों के विकास हेतु चलाए जा रहे संस्कारशाला कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कंपोजिट कन्या विद्यालय तुलसीपुर में बाल संस्कारशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मीनू गुप्ता द्वारा प्रार्थना “तुम ही हो माता, पिता तुम ही हो” के साथ हुई। इसके पश्चात गायत्री परिवार के कार्यकर्ता नीरज कुमार गुप्ता ने बच्चों को दैनिक दिनचर्या, योग तथा अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। मीनू गुप्ता ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर प्रेरणादायक जानकारी देते हुए छात्राओं को देशभक्ति और साहस का संदेश दिया।
संस्कारशाला में सुरेंद्र कौर उर्फ गुड्डी जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी कराई गई, जिसके माध्यम से उनकी भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़ी जानकारी की परीक्षा ली गई। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए सभी प्रश्नों के उत्तम उत्तर दिए।
गायत्री परिवार की टीम ने बच्चों में आचार–विचार, पारिवारिक समन्वय और माता-पिता के सम्मान के महत्व को समझाते हुए उन्हें संस्कारित एवं जागरूक बनाने का संदेश दिया।

No comments:
Post a Comment