Balrampur: भीषण ठंड को देखते हुए 24 से 26 दिसंबर तक नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 23 December 2025

Balrampur: भीषण ठंड को देखते हुए 24 से 26 दिसंबर तक नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद

बलरामपुर। जनपद में लगातार बढ़ रही भीषण ठंड और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों को 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
 जनपद बलरामपुर जिला इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है।  
जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए आमजन से सतर्कता बरतने की भी अपील की है। प्रशासन द्वारा नगरों और कस्बों में सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और प्रमुख बाजारों में अलाव की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों को अपडेट किया गया है, जहां ठहरने, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अलाव और रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जाए, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।
प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिए जाएंगे। जनपदवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad