Uttar Pradesh- ग्रामीण कर्मचारी सफाई यूनियन संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 21 December 2025

Uttar Pradesh- ग्रामीण कर्मचारी सफाई यूनियन संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न

उत्तर प्रदेश राज ग्रामीण कर्मचारी सफाई यूनियन संघ का जिला स्तरीय चुनाव तुलसीपुर स्थित लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव में जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित कुल पांच पदों के लिए एकल नामांकन होने के कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसकी औपचारिक घोषणा चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार गौतम ने की।
चुनाव परिणामों के अनुसार प्रदीप कुमार गौतम को दूसरी बार जिला अध्यक्ष चुना गया। इससे पूर्व भी वे बलरामपुर जनपद में सफाई यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके दोबारा निर्वाचित होने पर संगठन से जुड़े सफाई कर्मचारियों में उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली।
इसके साथ ही जिला महामंत्री पद के लिए जहीर, कोषाध्यक्ष पद के लिए राज कुमार, जिला संप्रेक्षक पद पर विजय कुमार तथा जिला संगठन मंत्री पद पर लालता प्रसाद को भी एकल नामांकन के चलते निर्विरोध चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए यूनियन के प्रदेश कार्यालय से चुनाव अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कुमार गौतम विशेष रूप से तुलसीपुर पहुंचे थे। उनके साथ चुनाव अधिकारी रामदयाल (सिद्धार्थनगर जनपद प्रभारी) तथा चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शाह भी मौजूद रहे। तीनों चुनाव अधिकारियों की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई गई। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्रातः सभी पदों के परिणामों की विधिवत घोषणा की गई।
जिला अध्यक्ष घोषित होने के बाद अपने संबोधन में प्रदीप कुमार गौतम ने कहा कि सफाई कर्मियों ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उसे कभी कमजोर नहीं पड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य के सुख-दुख में वे सदैव साथ खड़े रहेंगे और सफाई कर्मियों के अधिकारों तथा समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वर्ष 2026 के जनवरी माह में जिले के सभी नौ ब्लॉकों में बैठकें आयोजित कर नई ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके।
चुनाव कार्यक्रम के दौरान राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश प्रताप, प्रेमकुमार, संजय वर्मा, संदीप सिंह, राजेंद्र कुमार यादव, देवीप्रसाद पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पंकज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad