Balrampur News: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख़्ती: एक मिठाई की दुकान का लाइसेंस निलंबित, कई दुकानों पर गिरेगी गाज - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 4 December 2025

Balrampur News: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख़्ती: एक मिठाई की दुकान का लाइसेंस निलंबित, कई दुकानों पर गिरेगी गाज


मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख़्ती: एक मिठाई की दुकान का लाइसेंस निलंबित, कई दुकानों पर गिरेगी गाज

बलरामपुर। मिलावटी व असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एक मिठाई की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है, वहीं अन्य कई दुकानों के नमूने फेल होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि जिले के विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में दो निर्माण इकाइयों और एक फुटकर प्रतिष्ठान के नमूने असुरक्षित पाए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई

असुरक्षित घोषित किए गए नमूनों में—

मेसर्स राम मिष्ठान भंडार, चौक रोड, मेन मार्केट बलरामपुर की रसमलाई, जो मानव उपभोग के लिए हानिकारक पाई गई।
मेसर्स भारत स्वीट्स, जोगीवीर, उतरौला की निर्माण इकाई से ली गई बतीसा एवं बतीसा रोल मिठाई के नमूने असुरक्षित पाए गए। फुटकर विक्रेता मो0 राशिद खान पुत्र अब्दुल मन्नान, चीनी मिल गेट, तुलसीपुर से लिया गया मोतीचूर लड्डू का नमूना भी असुरक्षित घोषित किया गया।

इस दुकान के लाइसेंस को किया गया निलंबित 

जांच रिपोर्ट के आधार पर मेसर्स भारत स्वीट्स, जोगीवीर, उतरौला का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रतिष्ठान में निर्माण कार्य को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है। साथ ही मेसर्स राम मिष्ठान भंडार और मो0 राशिद खान के प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही प्रचलन में है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad