रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर हरैय्या तिराहा, लाल चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा, नई बाजार चौक, कलश चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। बड़ी संख्या में बच्चों की यह भव्य रैली पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
रैली मार्ग पर जगह-जगह समाजसेवियों ने बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की।
हनुमानगढ़ी चौराहे पर समाजसेवी एवं व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाठ ने बच्चों को जूस व बिस्किट वितरित किए।
रैली में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। संस्थापक सप्ताह के दौरान खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, दौड़, साइकिल रेस, सामान्य ज्ञान व भाषण प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का समापन 10 दिसंबर को विजेता बच्चों के सम्मान समारोह के साथ होगा।
प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा, सीओ डॉ. जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह,देवीपाटन चौकी इंचार्ज अमर पाल सिंह,रितेश द्विवेदी, अरुण कुमार गुप्ता सहित स्कूल के सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment