Balrampur News:आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ संस्थापक सप्ताह समारोह, 7 दिनों तक चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 4 December 2025

Balrampur News:आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ संस्थापक सप्ताह समारोह, 7 दिनों तक चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम

आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सात दिवसीय संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ भव्य रैली के साथ किया गया। रैली को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी महाराज जी , पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ तथा उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर हरैय्या तिराहा, लाल चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा, नई बाजार चौक, कलश चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। बड़ी संख्या में बच्चों की यह भव्य रैली पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी रही। 
रैली मार्ग पर जगह-जगह समाजसेवियों ने बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की।
 हनुमानगढ़ी चौराहे पर समाजसेवी एवं व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाठ ने बच्चों को जूस व बिस्किट वितरित किए। रैली में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। संस्थापक सप्ताह के दौरान खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, दौड़, साइकिल रेस, सामान्य ज्ञान व भाषण प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
 कार्यक्रम का समापन 10 दिसंबर को विजेता बच्चों के सम्मान समारोह के साथ होगा। 

 प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा, सीओ डॉ. जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह,देवीपाटन चौकी इंचार्ज अमर पाल सिंह,रितेश द्विवेदी, अरुण कुमार गुप्ता सहित स्कूल के सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad