Tulsipur में 16 दिसंबर से 29 जनवरी तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 13 December 2025

Tulsipur में 16 दिसंबर से 29 जनवरी तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

अभियान को लेकर व्यापारियों संग समन्वय बैठक

बलरामपुर। शहर को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर तुलसीपुर में बृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने को लेकर नगर पंचायत सभागार में अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज एवं अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों से अपील की कि वे स्वयं आगे बढ़कर अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें, जिससे अभियान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नगर को सुव्यवस्थित और जाम मुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। बताया कि नगर में अभियान को लेकर शेड्यूल बना दिया गया है जो 16 दिसंबर से 29 जनवरी तक चलेगा। बैठक के दौरान व्यापारियों ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया। व्यापारियों का कहना था कि अधिक संख्या में चल रहे ई-रिक्शा एवं सड़कों पर इधर-उधर लगने वाले सब्जी ठेले जाम का मुख्य कारण हैं, जिन पर नियंत्रण आवश्यक है। इसके साथ ही नगर में घूम रहे निराश्रित पशुओं की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।

इन तिथियों में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
(समय: प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक)

16 दिसंबर 2025 — इटवा चौराहा से नई बाजार चौक तक
18 दिसंबर 2025 — इटवा चौराहा से कलश चौराहा तक
23 दिसंबर 2025 — नई बाजार रेलवे क्रॉसिंग से नई बाजार चौक तक
26 दिसंबर 2025 — नई बाजार चौक से बलरामपुर चौराहा तक
30 दिसंबर 2025 — हरैया चौराहा से लाल चौराहा तक

01 जनवरी 2026 — हरैया चौराहा से देवीपाटन सिरिया नाला तक
06 जनवरी 2026 — लाल चौराहा से मिल चौराहा तक
08 जनवरी 2026 — मिल चौराहा से पुरानी बाजार होते हुए हनुमान गढ़ी तक
13 जनवरी 2026 — हनुमान गढ़ी से लाल चौराहा तक
16 जनवरी 2026 — नई बाजार चौक से तहसील मोड़ तक
20 जनवरी 2026 — कलश चौराहा से हरैया चौराहा तक
22 जनवरी 2026 — जरवा रोड विधायक गली से रामलीला तालाब तक
27 जनवरी 2026 — हनुमान गढ़ी से काशीराम कॉलोनी होते हुए रामलीला तालाब तक
29 जनवरी 2026 — थाना मोड़ से अस्पताल होते हुए अस्पताल मोड़ तक
बैठक में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम अग्रहरि, अनिल कुमार लाठ, रामजी आर्य, अमन गुप्ता सहित सभासद एवं दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad