Astrology साप्ताहिक राशिफल 25जनवरी से 2 फरवरी तक,जाने आचार्य मातेश्वरी त्रिपाठी से
श्री गणेशाय नमः
मेष राशि। नौकरी व्यवसाय में उन्नत होगी अस्थाई लाभ हो सकता है उपाय गुलाब का फूलों का गुलदस्ता लगाना घर में
वृष राशि सावधान रहे अचानक कोई परेशानी आ सकती है जिसके लिए गुरुदेव का उपाय करते रहे
मिथुन राशि। अचानक स्वास्थ्य खराब होने की संभावना बन रही है जिससे आप यात्रा न करें
कर्क राशि। सनी आठवें भाव में होने के कारण कष्ट के बावजूद कुछ लाभ मिल सकता है शनि का उपाय करते रहे
सिंह राशि। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने से मानसिक तनाव बना रहेगा भाइयों मित्रों से कष्ट
कन्या राशि। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शत्रु रोग दोनों में सामना करने की क्षमता बनी रहेगी
तुला राशि। सुख में लाभ होगा लेकिन अचानक अपमानजनक कष्ट मिलता रहेगा
वृश्चिक राशि आपके द्वारा अचानक कुछ लाभ हो सकता है
धनु राशि लाभ होने के साथ-साथ भाई का माहौल बना रहेगा
मकर राशि। स्थान परिवर्तन होने का योग बन रहा है नौकरी व्यवसाय में दूर जाने की आशंका बनी रहेगी
कुंभ राशि अचानक आपके द्वारा कोई नुकसान हो सकता है,सावधानी बरतें
मीन राशि विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है गुरु का उपाय करते रहे
आचार्य पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी
पुरोहित देवीपाटन
ज्योतिष कार्यालय निवास स्थान पुरानी बाजार रामलीला रोड तुलसीपुर जनपद बलरामपुर उपाय एवं निवारण हेतु संपर्क करें संपर्क सूत्र 9151325100
श्री शुभ संवत 2080 सके 1945 माघ मास से कृष्ण पक्ष चतुर्थी या अंकित हो गणेश चौथ के नाम से माना जाने वाला संकटी गणेश चतुर्थी का व्रत सोमवार को तारीख 29 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा चंद्रोदय रात्रि 848 पर चंद्र दर्शन होगा आज के दिन माताएं चंद्रमा को अध्यदेकर व्रत का पूजन अर्चन करेंगे आज के दिन गणेश जी की उत्पत्ति हुई थी पुत्र की दीर्घायु के लिए माताएं गणेश जी की व्रत करती हैं