Balrampur News:घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना में एक की मौत,छह घायल - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 27 January 2024

Balrampur News:घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना में एक की मौत,छह घायल

बलरामपुर:घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना में एक की मौत,छह घायल

शैलैंंद्र बाबू

बलरामपुर। जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एनएच-730पर आज रविवार भोर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है वहीं छह लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को जिलास्पताल भेजा गया है, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। 



पचपेड़वा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि गोरखपुर की तरफ से आ रही बोलेरो वाहन थाना क्षेत्र के जुड़ीकुईया चौराहे के पास घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक में बोलेरो घुस गई। घटना में हरैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के मजरेपुरवा झरहाडीह निवासी धर्मवीर पुत्र स्वामीदयाल निवासी उम्र करीब 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील पुत्र संदीप, पवन पुत्र शिवनरायन, दुखहरन पुत्र धर्मवीर, दयाराम पुत्र रामदीन, अजय पुत्र मथुरा प्रसाद व मीना निवासीगण झरहा डीह चौधरी डीह घायल हो गये, घायलो का प्राथमिक उपचार के लिए पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है । मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है तथा पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार सभी एक ही गांव झरहाडीह के थे, जो बिहार गए थे, वापस गांव लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad