Balrampur News: विधायक एसपी यादव के निधन पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जताया शोक - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 26 January 2024

Balrampur News: विधायक एसपी यादव के निधन पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जताया शोक

मुलायम सिंह यादव की बेहद करीबी माने जाने वाले नेता विधायक एसपी यादव का निधन

बलरामपुर। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी नेता सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74) का निधन हो गया है। विधायक के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्टवीट कर शोक जताया है।



 बीते दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए विधायक को भर्ती कराया गया था। विधायक ने गुरूग्राम, हरियाणा में आज 26जनवरी शुक्रवार को सुबह 08:10 बजे अंतिम सांस लिया । पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सायंकाल उनके निजी निवास मोहल्ला- पहलवारा,बलरामपुर में पहुंचेगा। अंतिम संस्कार कल 27जनवरी को दोपहर 12:00 बजे राप्ती घाट (सिसई )बैकुण्ठ धाम में होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad