पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज पप्पू को दी गई श्रद्धांजलि
बलरामपुर। जिलें में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज पप्पू के द्वितीय पुन्यतिथि पर नगर पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष की पत्नी वा वर्तमान अध्यक्ष वा सभासदों,कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व अध्यक्ष को याद किया।
कार्यक्रम मे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों में अध्यक्षा ने कम्बल का वितरण किया।
अध्यक्षा कहंकसा फिरोज ने पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष नगर में हुए विकास के रुप में हर जगह आज भी मौजूद है। उनके सपनों के नगर तुलसीपुर के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम में अदनान फिरोज,नावेद खान, सभासद अब्दुल कुद्दूस, मो.लईक,लड्डू शाह,मुशाहिद अली सहित सभासदों वा कर्मियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस दौरान अध्यक्षता वा अदनान फिरोज भावुक दिखे।
कार्यक्रम दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।