भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने लिया निर्णय,अभिभावकों ने जताई प्रसन्नता
बलरामपुर। पड़ रही कल के की ठंड को देते हुए कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालय 15जनवरी तक बंद है। वही जिले के प्राइवेट स्कूल भी एहतियातन बंद कर दिए गये है। वही तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध आदिशक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल प्रबंधन ने छोटे बच्चों का पढ़ाई प्रभावित न हो जिसको लेकर ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई है। छोटे बच्चे इस ठंड में घर से ही पढ़ाई कर सकेंगे। विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय से अभिभावकों ने प्रसन्नता जताई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया की ठंडी की इन छुट्टियों में भी हम बच्चों की पढ़ाई को नियमित रूप से जारी रखेंगे, ताकि उनकी पढ़ाई ब्रेक ना हो । वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें। इसी क्रम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट का अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि यह बच्चे वार्षिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें।