तुलसीपुर में पांच फरवरी से चलेगा अन्नपूर्णा रसोई
बलरामपुर। पंचवटी श्री सीताराम आश्रम द्वारा तुलसीपुर में अन्नपूर्णा रसोई शुरु की जा रही है। जो पूरे वर्ष चलती रहेगी। जिसमें महज पांच रुपये टोकन से भरपेट भोजन कर सकेंगे।
रसोई शुरुआत को लेकर तुलसीपुर के एमडीएस रिसार्ट में पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया के महंत रवि शंकर जी महाराज गुरु भाई के अगुवाई में बैठक की गई। जिसमें नियमित व्यवस्था संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में रवि शंकर जी महाराज गुरु भाई ने पांच फरवरी से नियमित रसोई संचालन की घोषणा की। बैठक में डा. एसपी श्रीवास्तव, डा. सरिता श्रीवास्तव, बालकराम मिश्रा,डा. दिव्यदर्शन तिवारी, रीता श्रीवास्तव ,आकाश जायसवाल,शिवकुमार, अमन गुप्ता, शालू गुप्ता मौजूद रहे।