साइबर अपराध से बचाव को लेकर बलरामपुर पुलिस लगातार कर रही लोगों को जागरुक
बलरामपुर। एईपीएस फ्राड से बचने के लिए हमेशा आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताये गये किसी एप को डाउनलोड न करें, साइबर अपराधियो द्वारा स्क्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर अपका फोन एक्सेस करके उसका गलत उपयोग किया जा सकता है। उक्त जानकारी लोगों को बलरामपुर पुलिस के द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर साइबर अपराध से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,इसी क्रम में तुलसीपुर,गैसड़ी, पचपेड़वा में चौपाल लगाकर पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है।
इस दौरान सभी को बताया गया कि किसी भी दशा में अपना व्यक्तिगत विवरण किसी अनजान के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले विज्ञापनों से खरीदरी में हमेशा सावधान रहें. खरीदरी हमेसा किसी भी ई- कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट अथवा अधिकृत एप से ही करें। सोशल मीडिया एकाउन्ट पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन आन रखें तथा मजबूत पासवर्ड बनायें।
ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाने की साइवर हेल्प डेस्क पर अथवा भारत सरकार द्वारा जारी नंबर 1930 पर कॉल करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से सम्बन्धित आनलाइन शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी अनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से करें।