विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने छात्रों को किया सम्मानित
बलरामपुर। जनपद के ब्लाक हरैय्या सतघरवा के ग्राम सहियापुर बेलभरिया में स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव मनाया है। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हें बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस पर मौजूद अभिभावकों ने खूब सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया । विधायक ने बच्चों की जमकर सरहाना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए पुरुस्कृत किया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,नाटक,एकल नृत्य व संस्कृतिक श्लोक प्रस्तुत किया गया।
शिक्षक शाहिद अली ने संचालन का दायित्व निभाते हुए दर्शकों को खूब आनंदित किया।प्रबंधक एपी मिश्रा ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक फरजान खान,सह-प्रबंधक एडवोकेट राजीव मिश्रा, सौरभ मिश्रा, आलोक कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्या सुमन यादव, प्रधानाचार्य सी० पी० मिश्रा, अध्यक्ष श्री कृष्ण गौशाला आशुतोष त्रिपाठी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment