Balrampur News: अज्ञात कारण से लगी आग में 13 घर जलकर राख - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Monday, 1 April 2024

Balrampur News: अज्ञात कारण से लगी आग में 13 घर जलकर राख

गैसड़ी के भोजपुर लेबुड़वा का मामला

बलरामपुर: गैसड़ी के भोजपुर लैबुड़वा में अज्ञात कारणों से सोमवार दोपहर आग लग गई। आग इतना भीषण था कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 13फूस के घर जलकर राख हो गये। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी तुलसीपुर अभय सिंह ने पहुंच घटना की जानकारी ली। पीड़ितों को सहयोग का आश्वासन दिया ।

ग्राम प्रधान रामदीन वर्मा ने बताया कि गांव के रामराज के गौशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक विश्वनाथ का दुकान, मलखू का गौशाला, सूरज, फागू ,श्याम ननकन ,धनपत,राजू,ननकू,पप्पू,लालमन,राम अवतार, माया देवी,सुखराज का गौशाला वा घर जलकर राख हो गया। घटना में घर में रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई है। दमकल कर्मी छोटेलाल ने बताया कि एक टैंकर से आग पर काबू पाया नहीं जा सका जिससे दो-दो टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। साथ ही थाना तुलसीपुर के पुलिस जवान भी आग बुझाने में जुट गए। वही नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल, हल्का लेखपाल विजय कुमार सोनी, व राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम, विपिन कुमार व सचिव जोगेंद्र कुमार आदि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad