Balrampur News:आनंद मार्ग स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह, छात्रों को किया गया सम्मानित - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 13 April 2024

Balrampur News:आनंद मार्ग स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह, छात्रों को किया गया सम्मानित

बलरामपुर। बच्चो को भारतीय संस्कृति की उचित समझ और शिक्षा के साथ साथ आधुनिक पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थान आनंद मार्ग स्कूल जरवा द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर छात्रों को सम्मानित किया गया है।
 समारोह में विद्यालय के प्रबंधक आचार्य मेघदीपानंद अवधूत ने विद्यार्थियों को जीवन में योग , संस्कार , भारतीय संस्कृति के बारे में बताते हुए कई आधुनिक पाठ्यक्रम से भी परिचित कराया। 
कक्षा 08 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर सम्मानित करते हुए उनके भविष्य की उज्जवल कामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम को कक्षाध्यापक अरुण यादव , प्रधानाचार्य डॉ बीडी तिवारी ने छात्रों को आगे की पढ़ाई लिखाई के लिए क्षेत्र के किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में पढाई जारी रखने की प्रेरणा दी , समारोह में अध्यापक हजारी लाल, दीपक गुप्ता, निशांत मिश्र,मीनाक्षी तिवारी व विद्यार्थी अलका , गौरांग,पंकज, दानिश मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad