Devipatan Mela: देवीपाटन मेला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 7 April 2024

Devipatan Mela: देवीपाटन मेला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

मंदिर वा मेला में लगे 60सीसीटीवी कैमरा

बलरामपुर। नौ अप्रैल से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्र पर लगने वाले एक माह के राजकीय मेला देवीपाटन में सुरक्षा के लेकर कड़े इंतजाम किये गये है। मेला क्षेत्र को दो जोन वा 12 सेक्टर में बांटे गये है। मंदिर वा मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सीसी टीवी कैमरा की नजर रहेगी इसके साथ ही तकरीबन 15सौ पुलिस के जवान लगायें गये है।



मेला प्रभारी राकेश पाल ने बताया मेला में श्रद्धालुओं के सुविधाओं उन्हें किसी प्रकार कोई समस्या ना हो जिसको लेकर पुलिस की तरफ से व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर वा मेला क्षेत्र को दो जोन वा 12सेक्टर में बांटे गये है। पुलिस के तरफ से 20सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है इसके अलावा मंदिर के स्थाई रुप से 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनके माध्यम से पूरे मंदिर वा मेला परिसर पर नजर बनी रहेगी। इसके साथ ही तकरीबन 15सौ पुलिस के जवान लगते गये है। जो परिसर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगें। 

बताया कि एक अपर पुलिस अधीक्षक , पुलिस क्षेत्राधिकारी एक, निरीक्षक 24, उपनिरीक्षक 160, महिला उपनिरीक्षक 20,आरक्षी 800, महिला हैंड कांस्टेबल 200, एलआईयू निरीक्षक 11, एलआईयू कांस्टेबल 31, निरीक्षक यातायात एक, उपनिरीक्षक यातायात पांच, यातायात हैड कांस्टेबल 39, फायर कर्मी 35, चौकीदार 20, सीसीटीवी 35, एपी गार्द एक, टीजी एक,एक कम्पनी पीएसी तथा मंदिर में पूर्व में ही तैनात होमगार्ड,पीआरडी के जवान लगे रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad