Balrampur news:फायर कर्मियों के सक्रियता से देवीपाटन में टला बड़ा हादसा - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 26 April 2024

Balrampur news:फायर कर्मियों के सक्रियता से देवीपाटन में टला बड़ा हादसा

बलरामपुर। देवीपाटन में सिरिया पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में भीषण आग लग गई। जिससे तकरीबन आधे घंटे तक सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा। आग से घिरे दो कार को फायर कर्मियों वा पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित किया जिससे बड़ा हादसा होते बचा है।

देवीपाटन में शुक्रवार दोपहर सिरिया पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में  अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई थी । देवीपाटन मेला आये श्रद्धालु दो कार सड़क किनारे लगाकर मेला देखने चले गये थे। जो लगी आग के जद में आ गई थी। सूचना मिलते ही देवीपाटन चौकी पुलिस वा फायर टीम की तीन गाड़ियां पहुंच कार को सुरक्षित करते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों का काफिला लग गया। मौके पर फायर टीम के मनोज मिश्रा, देवीपाटन चौकी इंचार्ज विपुल कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अमित, धर्मेन्द्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad