Balrampur: उन्नाव जनपद से भटककर गैसड़ी पहुंची बीमार महिला,इलाज कर चिकित्सक ने मिलाया परिजनों से - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 24 April 2024

Balrampur: उन्नाव जनपद से भटककर गैसड़ी पहुंची बीमार महिला,इलाज कर चिकित्सक ने मिलाया परिजनों से

बलरामपुर। उन्नाव जनपद से भटक कर बुजुर्ग महिला बीमार अवस्था में जनपद के गैसड़ी पहुंच गई । पहुंची बीमार महिला का इलाज कर गैसड़ी स्वास्थ्य अधीक्षक ने परिजनों से मिलाया है। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया है।
गैसड़ी स्वास्थ्य अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीमार बुजुर्ग महिला जो अस्पताल के बाहर भटक रही थी। जिसने अपना नाम शकुन्तला देवी उम्र लगभग 65 वर्षनिवासी ग्राम - गाजीपुर टैनिया बांगरमऊ उन्नाव बताया। जो भटक कर गैसड़ी पहुंच गई थी। जिसके हाथ में चोट लगी थी। महिला का इलाज कर महिला के बताने के मुताबिक उन्नाव स्थित उसके परिजनों से संपर्क कर परिजनों से मिलाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad