Balrampur news: पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 21 April 2024

Balrampur news: पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण

वैभव गोयल
जरवा (बलरामपुर)। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम बालापुर में बसंत लाल स्कूल के पास पोल गिर जाने से बीतें पांच दिनों से अंधेरा है। गांव में तकरीबन चार दर्जन से अधिक घरों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।

ग्रामीण हारून, फारुख , मुस्तकीम , रमजान, राधेश्याम, भोला , नंदराम, वैभव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पोल गिर जाने से गांव में पांच दिनों से अंधेरा है। आसपास जंगली क्षेत्र होने की वजह से जंगली जीवों का भी भय बना रहता है। बताया कि विद्युत पोल लगाए जाने को लेकर कई बार अधिकारियों को भी सूचित किया गया है । अनवर अभियंता ललित कुमार ने बताया कि जल्द ही विद्युत व्यवस्था सही होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad