Up news: सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन में किया दर्शन-पूजन, श्रद्धालुओं से जाना हाल - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 22 May 2024

Up news: सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन में किया दर्शन-पूजन, श्रद्धालुओं से जाना हाल

बलरामपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार सुबह 51 शक्तिपीठों में शुमार शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में शक्ति की आराधना की है। मां पाटेश्वरी जी की दर्शन पूजन करते हुए देश वा प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की है। 

CM बुधवार को जिले के तुलसीपुर में पहुंचे थे। श्रावस्ती लोकसभा सीट के तुलसीपुर में आयोजित अंतिम चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा के उपरांत रात्रि विश्राम देवीपाटन मंदिर में किया। आज गुरुवार सुबह मंदिर में पूजन उपरांत मंदिर द्वारा संचालित गौशाला में पहुंचे जहां पर गायों को हरा चारा,गुड़ खिलाकर गोवंशों को दुलार किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान शक्तिपीठ में आए श्रद्धालु उन्हें देखकर उत्साहित हो गए और जय श्रीराम,जय मां पाटेश्वरी का जयकारा लगाने लगे। श्रद्धालुओं के जयकारे से मंदिर गुंजायमान रहा। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से उनका हालचाल जाना। 

श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों को देख सीएम योगी का बाल प्रेम एक बार फिर स्वतः स्फूर्त नजर आया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलार किया। उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ ही खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। बच्चों को सीएम ने चाकलेट दिया। सीएम को एकदम नजदीक पाकर वा उनसे बातचीत होने पर श्रद्धालु खूब उत्साहित दिखे। गुरुवार सुबह तकरीबन 9:00 बजे यहां से रवाना हुए। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad