बलरामपुर। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के चमरूपुर बाजार वा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर ग्राम प्रधानों ने एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधानों ने एसडीएम उतरौला को दिए गए ज्ञापन में मांग किया है कि चमरुपुर फीडर उतरौला पावर हाउस से जुड़ा होने पर लगातार बिजली कटौती की जाती है। भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली विभाग में शिकायत किए जाने पर समस्या का समाधान एसडीओ बिजली व अन्य कर्मचारी नहीं करते हैं। यहां पर तैनात लाइन मैन काफी भ्रष्ट होने से बिना पैसा लिए बिजली की हुई गड़बड़ी को ठीक नहीं करता हैं । उसको हटाने के लिए क ई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों ने लाइन मैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य शाहपुर इट ई राम प्रताप वर्मा, ग्राम प्रधान चमरुपुर शिव शंकर, प्रधान बेल ई बुजुर्ग गुलाम मोहम्मद, प्रधान मझौवा कान्द मैमुना खातून, प्रधान बनकटवा सायरा बानो, प्रधान रसूलपुर सूर निहालुददीन, प्रधान अहिरौला। नगवा आमिर सिद्दीकी व प्रधान पिपरा राम चन्द्र समेत तमाम बिजली उपभोक्ता मौजूद रहे।