बलरामपुर। जिलें में गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक के आधा दर्जन गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यों का उपायुक्त {श्रम रोजगार} सतीश कुमार पांडे ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान पौधरोपण को लेकर गड्ढा खोदाई करने तथा अनूसूचित जाति लाभार्थियों के खेत में मेड़बन्दी वा समतलीकरण किये जाने पर जोर दिया।
इंटरनेट पर मनरेगा कार्यों में मिली शिकायत पर विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग के नगवा एवं विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत ,अचलपुर चौधरी का उप|युक्त {श्रम रोजगार} सतीश कुमार पांडे ने निरीक्षण कर कार्यों का स्थलीय जांच किया है। मौके पर गुल/ नाला खुदाई कार्य करते हुए ग्राम पंचायत नगवा में श्रमिक पाए गए हैं। जांच के दौरान मौजूद रहे एपीओ ने बताया कि इंटरनेट पर फर्जी तरीके से मनरेगा कार्य कराये जाने की सूचना मिली थी। स्थलीय निरीक्षण में मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायत नगवा में कार्य करते पाये गये है। मनरेगा एनएमएमएस करने का अधिकार मेट एवं ग्राम रोजगार सेवक के पास होता है। खंड विकास अधिकारी डॉ जितेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि यदि कहीं कोई लापरवाही होती है संबंधित सचिव वा रोजगार सेवक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।